भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने ‘फोगाट बहनों’ का नाम न सुना हो. गीता और बबीता के बाद अब विनेश भी सुर्खियों में हैं. हो भी क्यों नहीं? विनेश ने एशियाई खेलों के दूसरे दिन 50 किलोग्राम भारवर्ग में सोने का तमगा जीत लिया है. विनेश ने जापानी महिला पहलवान यूकी आइरी को फाइनल मुकाबले में 6-2 से हराकर सोने पर कब्जा किया. एशियन गेम्स के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत में किसी महिला ने कुश्ती में सोना जीता है.
यहां हम आपको बता दें कि विनेश पूरे मुकाबले में अपने प्रतिद्ंवदी पर हावी रहीं. उन्होंने पहले राउंड में ही जापानी पहलवान पर 4-0 की बढ़त बना ली. दूसरे राउंड मे जापानी पहलवान ने विनेश पर हमला कर दो अंक हासिल तो किए लेकिन वो जीतने में असफल रहीं. विनेश ने एशियन गेम्स में व्यक्तिगत तौर पर पहले सोने का तमगा जीता है. विनेश को देश के राष्ट्रपति समेत देश के कोने-कोने से बधाइयां मिल रही हैं. गौरतलब है कि विनेश राष्ट्रमंडल खेल 2018 में भी सोने का तमगा अपने नाम कर चुकी हैं. हालांकि भारत की अन्य महिला पहलवान करामात करने से चूक गईं. साक्षी मलिक, पूजा और पिंकी अपने-अपने मुकाबलों में जीत नहीं हासिल कर सकीं.