लस्सी दुकानदार के जवाब से केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुप्प लगा गईं, गांंधी परिवार पर सवाल पूछा था

लस्सी दुकानदार के जवाब से केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुप्प लगा गईं, गांंधी परिवार पर सवाल पूछा था

अपने अमेठी दौरे पर वहां की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को एक लस्सी की दुकान पर अप्रत्याशित जवाब का सामना करना पड़ गया। स्मृति ईरानी ने लस्सी विक्रेता के यहां लस्सी पीने के दौरान गांधी परिवार से संबधित कुछ सवाल पूछ दिया। उसके बाद जो जवाब मिला वो सोशल मीडिया पर घूमने लगा। ट्वीटर पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्री निवास बीवी समेत कई अन्य राजनीतिक व्यक्तियों ने इसे शेयर किया।

ये ट्वीट देखिए-

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी. वी. श्रीनिवास ने ट्वीट कर लिखा कि “Lol moment for madam Irani!!

गयी थी लस्सी की दुकान पर ‘गांधी परिवार’ को Troll करने, बाबा जी उम्मीदों की ‘लस्सी’ बना दिये..”

क्या है मामला  

भारत सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी की सांसद है। 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के किले को भेदकर अमेठी जीत लिया था। स्मृति ईरानी ने इस चुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया था। स्मृति ईरानी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं। अमेठी में उन्होंने एक ऑक्सीजन प्लांट और कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया है।

इसी दौरान गत रविवार यानी 5 सितंबर को स्मृति ईरानी एक लस्सी की दुकान पर पहुंच गईं। ये अमेठी की बेहद मशहूर लस्सी की दुकान है। जिसका नाम है अशरफी लाल लस्सी कॉर्नर। दुकान पर पहुंचकर स्मृति ईरानी एक कुर्सी पर बैठ गईं। सामने वाली कुर्सी पर दुकानदार को भी बैठाया गया। स्मृति ईरानी ने हाथ में फोन लिए दुकानदार से पूछा कि

“अमेठी में आपकी लस्सी की दुकान है। क्या कभी कोई गांधी परिवार से आपकी दुकान पर आया?”

इस सवाल का जवाब लस्सी दुकानदार ने ऐसा दे दिया कि स्मृति ईरानी खुद ही फंस गईं। साथ ही कांग्रेस को स्मृति ईरानी पर चुटकी लेने का मौका भी मिल गया। दुकानदार ने कहा कि

“हां, राहुल गांधी आए, प्रियंका आईं, सभी आए यहां।” जवाब सुनकर स्मृति ईरानी मुस्कुराती रह गईं।

बदले में उन्होंने कुछ नहीं बोला। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो तेजी से वायरल होने लगा। कांग्रेस नेताओं ने इस वीडियो को जमकर शेयर किया और स्मृति ईरानी को घेर दिया।

गौरतलब है कि भाजपा सांसद स्मृति ईरानी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और गांधी परिवार पर सियासी हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। अमेठी की लस्सी दुकान पर भी स्मृति ईरानी ने यही काम किया। लेकिन इस बार उनकी दाल नहीं गल सकी।