कोविड-19: ममता बनर्जी का यह जरूरी वीडियो हो रहा वायरल

कोविड-19: ममता बनर्जी का यह जरूरी वीडियो हो रहा वायरल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में सड़क के किनारे फल की दुकान के सामाने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी दूरी बनाए रखने की बेहद जरूरी जानकारी की प्रैक्टिस लोगों को बताती हुई नजर आईं.

इसका एक वीडियो तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रियन ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में बनर्जी अपने चेहरे को रूमाल से ढककर एक चॉक से सर्कल बनाते हुए दिखीं. वह लोगों को जरूरी सामग्री खरीदने के दौरान कैसे दूरी बनाकर रखनी है, वह समझाने की कोशिश कर रही थीं.

सांसद ने लिखा है, ममता बनर्जी के इस कार्य के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं है.

देश  में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 17 हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या 724 तक पहुच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के  ताजा आंकड़ों में बताया गया है कि कि महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई जबकि गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में अभी तक दो लोग जान गंवा चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एकएक शख्स की मौत हुई. देश में लॉकडाउन समय चल रहा है. जरूरी सामानों को खरीदने के लिए ही बाहर निकल सकते हैं. द बिहार मेल की आपसे अपील है कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी रखें.