बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो चुकी है. चुनाव आयोग ने बिहार के 12 क्षेत्रीय दलों को नया चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. इन बारह दलों में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी भी शामिल है. अब पप्पू यादव की पार्टी बिहार विधानसभा 2020 का चुनाव कैंची छाप से लड़ेगी. वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का चुनाव चिन्ह कड़ाही छाप होगा.
नया चुनाव चिन्ह मिलने की जानकारी पप्पू यादव ने ट्वीट करके दी है. वो लिखते हैं कि- बिहार के बदलाव का चुनाव चिन्ह कैंची से बेईमानों की कटाई-छटाई कर युवाओं की उम्मीद का नया बिहार बनाएंगे.
बिहार के बदलाव का चुनाव चिन्ह#कैंची से बेईमानों की कटाई-छटाई कर
युवाओं की उम्मीद का नया बिहार बनाएंगे pic.twitter.com/SdOrt04H0t— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) September 15, 2020
बता दें कि पिछले चुनाव में पप्पू यादव की पार्टी का चुनाव चिन्ह हॉकी था. वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी का चुनाव चिन्ह टेलीफोन था.
किसे क्या मिला?
वहीं चुनाव आयोग ने जनता दल राष्ट्रीय को डोली, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय को चप्पल, जनतांत्रिक लोकहित पार्टी को टेलीविजन, लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी को कैरमबोर्ड, भारतीय लोक नायक पार्टी को रोड रोलर, राष्ट्रीय जन जन पार्टी को बैट,राष्ट्रीय जन विकास पार्टी को बेबी वॉकर, हिंदुस्तान संपूर्ण आजाद पार्टी को बैलून, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया राष्ट्रीय को दूरबीन और मजदूर एकता पार्टी को हैंडकार्ट चुनाव चिन्ह आवंटित किया है.
बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंच चुकी है. चुनाव आयोग की टीम ने अलग अलग जिलों में चुनाव की तैयारियों का जायजा भी लिया है.