बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. कुल 94 विधानसभा सीटों पर करीब 1,500 उम्मीदवार मैदान में हैं.
सुबह नौ बजे तक 8.05 फीसदी मतदान
दूसरे चरण में राजद नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. तेजस्वी राघोपुर से तो तेजप्रताप हसनपुर से मैदान में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा में एक सरकारी विद्यालय में मतदान किया. सुबह नौ बजे तक 8.05 फीसदी मतदान हुआ. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए करीब 30,000 केंद्रीय सुरक्षा बल कर्मी तैनात हैं.
अपने मताधिकार का प्रयोग कर बदलाव के सहभागी बने। बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है। #BiharElections2020 pic.twitter.com/BMRF7k4Wf8
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 3, 2020
सबसे ज्यादा उम्मीदवार महाराजगंज में
दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार महाराजगंज से मैदान में हैं तो सबसे कम चार उम्मीदवार दरौली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राजद के उम्मदीवार कुल 56 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और बाकी अन्य सीटों कांग्रेस, भाकपा, माकला और भाकपा माले चुनाव लड़ रही है. वहीं भाजपा उम्मदीवार कुल 46 सीट पर चुनावी मैदान में हैं और 43 पर जदूय के उम्मीदवार हैं. वहीं लोकजनशक्ति पार्टी के 52 उम्मीदवार मैदान में हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के दौरान पटना में बूथ संख्या-326 पर मतदान किया। pic.twitter.com/Mce5uv9u7g
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 3, 2020
दूसरे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में कई रैलियां की जबकि तेजस्वी यादव भी पूरी ताकत झोंकते नजर आए. इस चरण में मतदान करने के लिए दो करोड़ से ज्यादा मतदाता योग्य हैं. कोरोना वायरस महमारी के बीच हो रहे चुनाव में सुरक्षा के कई उपाय किये गए हैं.