गुजरात उपचुनाव: सभी आठ सीटों पर भाजपा की जीत 

गुजरात उपचुनाव: सभी आठ सीटों पर भाजपा की जीत 

गुजरात में विधानसभा की कुल आठ सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की है.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा के जाडेजा प्रद्युमन सिंह महीपत सिंह  ने अबडासा से, डांग से पटले विजयभाई रमेशभाई, धारी से  काकडीया जे वी, गढ़डा से आत्माराम मकनभाई परमार, कपराडा से जीतुभाई हरजीभाई चौधरी,  करजण से अक्षयकुमार ईश्वरभाई पटेल , लींबडी से किरीटसिंह जीतुभा राणा, मोरबी से ब्रिजेश मेरजा ने जीत हासिल की है. गुजरात की आठ विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव हुए थे और कुल 60.75 फीसद मतदान हुआ था.

उपचुनाव में कुल 81 उम्मीदवार इन आठ सीटों पर अपना भाग्य आजमा रहे थे. जून में  राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के मौजूदा विधायकों के इस्तीफा देने के बाद  उपचुनाव कराना जरूरी हो गया. इनमें से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए और उपचुनाव में उन्हें भाजपा ने टिकट दिया था.