राजद नेता रितू जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, वह इसमें रोती हुई महिलाओं को सांत्वना बंधाते हुए खुद भी भावुक हो जाती हैं. आपको बता दें कि जायसवाल पटना के नौबतपुर के कारोबारी अमित गुप्ता और राकेश गुप्ता के घर पहुँची थीं।
ये दोनों भाई पिछले करीब एक सप्ताह से लापता हैं. अमित गुप्ता और राकेश गुप्ता सगे भाई हैं. आठ दिसम्बर को ये दोनों अपने घर से निकले और फिर वापस नहीं आए. इन्हें लापता हुए करीब एक सप्ताह बीत चुका है लेकिन पुलिस इनका अब तक पता नहीं लगा पाई है. परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है.
समाज से लड़ने भिड़ने वाली #RituJaiswal क्यों हुईं भावुक ? pic.twitter.com/bg35OhBlkV
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) December 14, 2020
राजद नेता कैमरे पर यह भी अपील करती हुई देखी गई हैं कि अगर इन भाइयों को किसी ने बंधक बनाकर रखा है तो छोड़ दें. परिवार उसके बाद कार्रवाई के लिए कदम नहीं उठाएगा.
आपको बता दें कि हाल में सपन्न विधानसभा चुनाव में रितू जायसवाल राजद के टिकट पर परिहार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन वह भाजपा की उम्मीदवार गायत्री देवी से चुनाव हार गई थीं. जायसवाल सिंहवाहिनी की मुखिया भी हैं.
1/2 हमारे परिहार क्षेत्र में तो डकैती की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही। कल फ़िर हमारे यहाँ के एक सम्मानित पैक्स अध्यक्ष जी के यहाँ डकैतों ने 30 35 की संख्या में हमला किया और तकरीबन 30 लाख की सम्पत्ति लूट ली। राजधानी से ले कर बिहार के प्रत्येक कोने में हत्या और लूट की वारदात pic.twitter.com/caOS4eUrXH
— Ritu Jaiswal (@activistritu) December 15, 2020
जायसवाल कई ट्वीट करके राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब हालत का हवाला देते हुए सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं.