बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से उत्साहित एआईएमआईएम के अध्यक्ष व लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अब उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी उतरने का फैसला किया है. इसी सिलसिले में बुधवार को ओवैसी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से लखनऊ में मुलाकात की.
बिहार चुनाव में मिली सफलता के बाद हौसला मिला
राजभर से मुलाकात के बाद ओवैसी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा ”बिहार में जो हमें कामयाबी मिली उसमें ओम प्रकाश राजभर जी का भी हाथ है. हम ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर एलायंस का हिस्सा थे.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार चुनाव में मिली सफलता के बाद उनका हौसला बढ़ा है और वो उस कामयाबी के सिलसिले को जारी रखेंगे. आपको बता दें कि बिहार में हाल में ही हुए विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम को पांच सीट मिली थी.
ममता बनर्जी पर किया पलटवार
इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि अभी तक उनका सामना ’मीर जाफर” और ‘मीर सादिक’ जैसे मुसलमानों से हुआ है, उनका सामना सच्चे मुसलमान से नहीं हुआ है.
आपको बता दें कि अगले साल बंगाल में विधानसभा चुनाव है. न्यू जलपाईगुड़ी में एक रैली के दौरान ममता बनर्जी ने ओवैसी पर पैसे लेकर मुस्लिम वोटों का बंटवारा करने का आरोप लगाया था. उसके पलटवार में ओवैसी ने कहा “जब अटल बिहारी वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे तो ममता एनडीए का हिस्सा रहीं. गुजरात में इतना बड़ा फसाद हुआ. अब ममता बनर्जी यह कह रही हैं तो अब तक उनका सामना मीर जाफर औैर मीर सादिक जैसे लोगों से पड़ा है. उनका एक सच्चे मुसलमान से सामना नहीं हुआ है, वह हो जायेगा. अगर वह कह रहीं हैं कि दौलत मिली है तो कोई इतना बड़ा आदमी पैदा नही हुआ जो असदुद्दीन ओवैसी को खरीद सकें.”
ओवैसी से मुलाकात के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा ” हमने एक साल पहले भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया था और हम 2022 का विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेंगे.