बजट नहीं सेल है, बिहार की जनता को कुछ नहीं मिला: तेजस्वी यादव

बजट नहीं सेल है, बिहार की जनता को कुछ नहीं मिला: तेजस्वी यादव

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में बजट पेश किया. उसके बाद से बजट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सत्ता पक्ष जहां इसे महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए बड़ा बता रहा है जबकि विपक्षी पार्टियों का कहना है कि यह बजट एक सेल की तरह है, जहां सरकार सबकुछ बेच रही है.

इसी क्रम में  बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने बजट पर तंज कसते हुए कहा कि यह बजट नहीं बल्कि सेल है. उन्होंने कहा कि रेल,एयरपोर्ट,लाल किला, एलआईसी बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक, बंदरगाह, बिजली लाइनें, राष्ट्रीय सड़के, स्टेडियम, तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपा का  निश्चय है. उन्होंने इस बजट से नाराजगी जताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री से जवाब मांगा.

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बजट में बिहार को कोई खास पैकेज नहीं दिया गया. बिहार कब से विशेष राज्य का दर्जा  मांग कर रहा है पर इस बार भी बिहार को विशेष दर्जा नहीं दिया गया. केंद्र सरकार के द्वारा बिहार को केवल ठगने का काम किया गया है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि कहां हैं बिहार के सीएम नीतीश कुमार, वो क्या सिर्फ हाथ हिलाने के लिए हैं?  बिहार के सत्तापक्ष के सांसद जीतकर क्या सिर्फ टेबल पर हाथ पीटने के लिए गए हैं.

उन्होंने कहा,”आम बजट में बिहार के लिए कोई नई यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटल, राष्ट्रीय राजमार्ग, कारखाना,औद्योगिक इकाई,रेलवे लाइन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट नहीं है बल्कि ऊपर से आम आदमी पर बोझ लाद दिया.”  विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि इससे आम नागरिक परेशान है. चंद लोगों को छोड़कर इस बजट में किसी का भी ख्याल नहीं रखा गया है, आम लोगों की तो कमर तोड़ने का काम किया गया है.

चुनाव से पहले वादे, जीतने के बाद वादे पूरी नहीं करते

चुनावी वादे और बिहार को मुफ्त टीकाकरण की बात पर उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में आगामी समय में चुनाव होता है, वहां मोदी सरकार कई वादे और घोषणा कर देती है, लेकिन फिर अपने बातों पर खरी नहीं उतरती है. उन्होंने भाजपा को अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता की नीति वाली सरकार की उपमा दी. ज्ञात होकि बीते वर्ष जब बिहार में विधानसभा चुनाव थे तो एनडीए की तरफ से घोषणा पत्र में बिहावासियों के लिए मुफ्त टीकाकरण की बात कही गई थी.

सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार का किया धन्यवाद

हालांकि एक खबरिया वेबसाइट के अनुसार पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा, ” चाहे स्वास्थ्य हो या सड़क निर्माण या फिर विकास का क्षेत्र इस बार के बजट में सभी क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है. नए बजट के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया.”

बिहार कोई खास पैकेज बिहार नहीं, लालू ने कारखाने दिए

तेजस्वी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के रहते हुए भी बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिला. गौरतलब है कि बजट में एक बार फिर बिहार को विशेष दर्जा नहीं दिया गया. जबकि लालू यादव जब रेल मंत्री थे तो रेलवे ने बिहार को 3-4 कारखाने दिए. आज बिहार को क्या मिल रहा है? कारखाने नए लगाए नहीं गए हैं, लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ रहा है, युवा परेशान हैं. डबल इंजन की सरकार से तो ये तक नहीं हुआ कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिला दें.