जब ’अच्छे दिनों’ को ढूंढ़ने निकला यह कलाकार

जब  ’अच्छे दिनों’ को ढूंढ़ने निकला यह कलाकार

हमें खरीदना अच्छा लगता है. नापतोल भी कर ही लेते हैं. कोई कल बेच गया, कोई आज सही-गलत आंकड़े बेच गया, कल कोई धर्म बेच गया. किसी ने गुस्सा बेच दिया. हम खरीदते गए. बनते गए, चैनल सब्सक्राइब करते गए हमारा सत्यानाश होता गया… चुपचाप. फिर आए अच्छे दिन. बाकी रहा ना कोए. क्या ही बोलें इन दिनों के बारे में.  डैडी भी गालियां निकाल रहे हैं अखबार पढ़ते-पढ़ते चीन को, अमेरिका को. अब अच्छे दिनों को भी हो क्या गया कि इन अच्छे दिनों को लेकर गाने बनने लगे. कई गाने पहले भी आ चुके हैं. अब एक नया गाना आया है इंटरनेट पर. इसको लिखा और गाया है  आमिर अज़ीज़ ने.  नाम है ‘Achhe Din Blues’ . अमित मिश्र डायरेक्टरप्रोड्यूसर हैं।

अब भैया गाना देख लो…