कोरोना के कहर के बीच बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, कई राज्य हाई एलर्ट पर

कोरोना के कहर के बीच बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, कई राज्य हाई एलर्ट पर

साल 2020 तो वैसे कोरोना के ही नाम रहा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन लगा. लोग अपने-अपने घरों में कैद से हो गए. साल 2020 के खात्मे और साल 2021 के आगमन के बीच अभी कोरोना का संक्रणण पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ है कि देश के अलग-अलग हिस्सों से बर्ड फ्लू की खबरें आने लगी हैं.

यहां हम आपको बताते चलें कि H5N8 नामक बर्ड फ्लू के लिहाज से कई राज्यों में हाई एलर्ट जारी किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में प्रवासी पक्षी मृत पाए गए. केरल के कई इलाकों में तो 21,000 से अधिक पक्षियों को एहतियातन खत्म कर दिया गया है. इस फ्लू के लिहाज से पहला मामला केरल के कुट्टुनाड में देखने को मिला.

गौरतलब है कि H5N8 नामक इस फ्लू के जद में सबसे पहले एक बतख के आने की रिपोर्ट्स सामने आईं. तत्पश्चात उस पूरे इलाके के 1 किलोमीटर की परिधि में 21,000 से अधिक पक्षियों और खासतौर पर बतखों को एहतियातन खत्म करने का फैसला लिया गया. आसपास के राज्यों में हाई एलर्ट जारी किया जा चुका है.

अंत में इस बात को भी बताना है कि अभी तक उत्तरप्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में इस संक्रमण के पहुंचने की खबरें आम नहीं हुई हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के रास्ते संक्रमण के कभी भी यहां पहुंचने में देर नहीं. लिहाजा सावधानी बरतने की जरूरत है. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में अचानक से सैकड़ों की संख्या में मृत कौवे पाए गए थे.