प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करते हुए मंदिर की आधारशिला रखी. इस समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे.
मंदिर की आधारशिला रखने के साथ ही भूमि पूजन का कार्य पूरा हो गया. मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया. मोदी हनुमानगढ़ी स्थिति मंदिर भी गए थे. मोदी इस दौरान पारंपरिक धोती–कुर्ता पहने हुए थे.
भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद मोदी ने राम मंदिर शिलापट्ट का अनावरण किया और ‘सियावर रामचंद्र’ का नारा लगाया और रामभक्तों को बधाई दी.
मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का सपना पूरा करने के लिए मोदी का अभार जताया. वहीं आरएसएस प्रमुख भागवत ने राम मंदिर आंदोलन में लालकृष्ण आडवाणी, अशोक सिंघल के योगदान को याद किया.
उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल फैसले में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया था।