बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए–महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर जारी है. शुरुआती रूझान में दिन में एनडीए को बढ़त दिख रही थी लेकिन अब महागठबंधन ने इस अंतर को काफी कम कर लिया है.
रात आठ बजे तक 3.40 करोड़ वोटों की गिनती हुई है. चुनाव में करीब 4.10 करोड़ वोटिंग हुई थी.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार राजद नेता तेजस्वी यादव भाजपा के सतीश कुमार से राघोपुर विधानसभा में आगे चल रहे हैं.
एनडीए गठबंधन 123 सीटों पर जबकि महागठबंधन 112 सीटों पर आगे है. विधानसभा में बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए होता है.
चुनाव आयोग ने दोपहर में कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में सामान्य से अधिक समय लगेगा और यह देर रात तक भी चल सकती है क्योंकि इस बार 63 प्रतिशत अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है.
बिहार में अब तक के चुनाव में जदयू बड़ी पार्टी रहती रही आई थी लेकिन इस बार भाजपा ने अपना कद बढ़ा लिया है. चुनाव परिणाम जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि लोकजन शक्ति पार्टी का अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला उन पर भारी पड़ गया.
वहीं प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार कुछ खास छाप छोड़ते नहीं दिख रहे हैं. इस पार्टी का चेहरा रहीं पुष्पम प्रिया चौधरी को चुनाव आयोग के अपडेट आंकड़ों के अनुसार बिस्फी से 1010 वोट मिले हैं, वहीं बांकीपुर से 1991 वोट मिला है.
बिहार विधान सभा चुनाव में इस बार वामपंथी पार्टियों का प्रदर्शन अच्छा चल रहा.