Bihar Election Result 2020: वोटों की गिनती शुरू

Bihar Election Result 2020: वोटों की गिनती शुरू

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई. कुल 3,558 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होने जा रहा है. वोटों की गिनती 38 जिलों में 55 केंद्रों पर शुरू हुई.

एग्जिट पोल में राजद नीत महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत दिखाया गया था. राज्य में तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान का आयोजन हुआ था और इन चरणों में क्रमश: 54 फीसदी, 55.7 फीसदी और 56.02 फीसदी वोटिंग हुई थी.

आपको बता दें कि महागठबंधन में राजद ने 144 सीट, कांग्रेस ने 70 सीट और भाकपा (माले) ने 19 सीट, सीपीआई और सीपीएम ने छहछह सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये थे. वहीं राजग में जदूय को 122 और भाजपा को 121 सीटें मिली थी. इनमें से जदयू ने अपने खाते से हम को सात सीटें और भाजपा ने विकासशील इंसान पार्टी को 11 सीटें दी थी.