पिछले महीने भवानीपुर में टूटा तटबंध कई विधानसभाओं के लिए तबाही लेकर आया. उस तटबंध का पानी केसरिया, पिपरा, गोविंदगंज और साहेबगंज विधानसभा तक पहुंचा. तबाही ऐसी कि बड़े-बुजुर्ग कह रहे ऐसा मंजर कभी नहीं देखा था. ‘द बिहार मेल’ की टीम ने अब तक अलग-अलग बाढ़ग्रस्त इलाकों की स्थिति आपको दिखाई है. ये मुज़फ़्फ़रपुर जिला का साहेबगंज विधानसभा का पारू प्रखंड है. पंचायत का नाम उस्ती है और गांव सिंगाही. यहां के लोगों को सुनिए और देखिए कि कैसे ये लोग बांध पर रहने को मजबूर हैं. पानी उतरने का नाम नहीं ले रहा है. शासन-प्रशासन की तरफ से इन्हें क्या मिल रहा है, ये खुद बता रहे हैं.