JNUSU चुनाव: छात्र राजद के उम्मीदवार जयंत कुमार का अध्यक्षीय भाषण

JNUSU चुनाव: छात्र राजद के उम्मीदवार जयंत कुमार का अध्यक्षीय भाषण

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कल छात्र संघ का चुनाव आयोजित होने जा रहा है। चुनाव से कुछ दिन पहले जेएनयू में  प्रेजिडेंशियल  (अध्यक्षीय) भाषण देने की संस्कृति रही है। इसमें बारी-बारी से सभी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अपने मुद्दों को बताते हैं और अपने विचारों को लेकर भाषण देते हैं। यह भाषण देर रात तक चलता है और उसके बाद शुरू होता है सवाल-जवाब का दौर।

सभी उम्मीदवार बारी-बारी से एक-दूसरे से सवाल पूछते हैं और मुद्दों पर बहस करते हैं। इसके अलावा आम छात्रों को भी सवाल पूछने का मौका दिया जाता है। जेएनयू की यह संस्कृति इसे बाकी विश्वविद्यालयों में आयोजित होने वाले चुनाव से अलग करती है। यहां तक कि राजनीति में दिलचस्पी नहीं रखने वाले लोगों को भी यह  पूरी प्रक्रिया कई राजनीतिक मुद्दों को समझने में मदद कर सकती है।

यहां हम आपको छात्र राजद के प्रत्याशी जयंत कुमार का भाषण दिखाने जा रहे हैं: