पटना जिले के मसौढ़ी बाजार से दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की खबरें आ रही हैं. पुलिस को स्थितियां नियंत्रण में लेने के लिए फायरिंग भी करनी पड़ी. इस झड़प के दौरान धनरुआ थाने के थानेदार और कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. मसौढ़ी बाजार पूरी तरह बंद कर दिया गया है. पटना जिले के एसपी और मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे हुए हैं. शांति समिति के लोग इलाके में बैठकें कर रहे हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि ये विवाद दो गुटों के बीच दबदबे की जंग है. एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के एक शख्स को गोली मार दी और हालात बिगड़ने लगे. भीड़ ने मौके पर पहुंचे सिटी एसपी पर भी हमला बोल दिया और वे बाल-बाल बचे. बाजार में चारों तरफ पत्थरों का ढेर है. रेल व रोड रूट भी प्रभावित है. मसौढ़ी के नाम से सोशल मीडिया पर साझा किये जा रहे वीडियो काफी डरावने हैं. चारों तरफ सुरक्षाकर्मियों का पहरा है. प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवा पर रोक लगवा दिया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.