बेगूसराय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की मांग लंबे समय से होती रही है लेकिन इस साल दिनकर जयंती पर ट्विटर पर यह मांग लोगों ने तेज की और हैशटैग चलाया। इस बार चुनाव में भी नेता इस मांग को पूरा करने या इस मांग को राष्ट्रीय स्तर पर रखने का वादा कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कन्हैया कुमार दिनकर के गृह ग्राम सिमरिया के बगल के गांव बीहट से आते हैं। उनका कहना है कि यह युवाओं की जागरूकता का ही नतीजा है कि वे अब चुनाव में विश्वविद्यालय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और वो यह मांग उठा रहे हैं।
दिनकर का गांव तेघड़ा विधानसभा के अंतर्गत आता है। यहां से महागठबंधन की तरफ से सीपीआई उम्मीदवार राम रतन सिंह मैदान में हैं। वहीं जदयू से वीरेंद्र कुमार मैदान में हैं तथा लोजपा से ललन कुंवर हैं। इस विधानसभा सीट पर चुनाव के दूसरे चरण में तीन नवंबर को चुनाव आयोजित होगा। आपको बता दें कि वीरेंद्र कुमार यहां पहले राजद के टिकट पर विधायक रहे हैं और अब उन्होंने जदयू का दामन थाम लिया है।
देखिए कन्हैया ने दिनकर यूनिवर्सिटी के बारे में क्या कहा-