दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी ऑनलाइन ठगी की हुई शिकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी ऑनलाइन ठगी की हुई शिकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई हैं. हर्षिता ने ऑनलाइन सामानों की खरीद-बिक्री करने वाला प्लेटफार्म ओएलएक्स पर एक समान की बिक्री के लिए गई थीं. उन्होंने बाकयदा इसके लिए विज्ञापन दिया था. विज्ञापन देने के बाद एक शख़्स ने सोफा खरीदने के लिए उन्हें संपर्क किया. इसी दौरान ठगों ने ऑनलाइन हेर-फेर कर हर्षिता के खाते से 34 हज़ार रुपये उड़ा दिए.

हर्षिता केजरीवाल ने ओएलएक्स पर सोफा बेचने का विज्ञापन दिया था. कुछ दिनों बाद एक व्यक्ति ने सोफे में रुचि दिखाते हुए उनसे संपर्क किया और ऑनलाइन पेमेंट की बात की. फिर उस व्यक्ति ने हर्षिता का भरोसा जीतने के लिए हर्षिता के बैंक अकाउंट में कुछ पैसे भेजे. पैसा पहुँचने के बाद हर्षिता को सामने वाला आदमी सही लगा.फिर सामने वाले व्यक्ति ने उन्हें एक QR कोड स्कैन करने के लिए कहा. फिर क्या था, इस एक गलती से हर्षिता ने जैसे ही क्यूआर कोड स्कैन किया. उनके बैंक खाते से 20 हजार रुपये कट गए.

पैसा कटने के बाद हर्षिता ने सोफा खरीदने वाले व्यक्ति से शिकायत की. उन्होंने उस से कहा कि पैसा आने के बदले पैसे मेरे खुद के खाते से कट गए. इस पर उस व्यक्ति ने कहा कि उसने गलत क्यूआर(QR) कोड भेज दिया था. अब वह सही कोड भेज रहा है, उसे स्कैन कीजिएगा. हर्षिता उस व्यक्ति की बात मान ली और दूसरे तरफ से भेजे गए कोड को फिर से स्कैन किया. इस बार हर्षिता के बैंक अकाउंट से 14 हज़ार रुपये की चपत लग गई.ठगी का अहसास होने के बाद हर्षिता ने दिल्ली के सिविल लाइंस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. हर्षिता की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

यहां हम आपको बताते चले कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं. साल 2018 में पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी भी की है. वर्तमान दिनों में हर्षिता, खाना मुहैया करने वाले एक स्टार्टअप के साथ बतौर को-फाउंडर जुड़ी हैं.