ElectionResult 2019: वोटों की गिनती शुरू, रुझानों में भाजपा आगे

ElectionResult 2019: वोटों की गिनती शुरू, रुझानों में भाजपा आगे

देश में 542 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे चल रही है. बीजेपी बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में आगे चल रही है.

सबसे पहले वोटों की गिनती कर्नाटक से शुरू हुई.  ऐसा पहली बार हो रहा है जब ईवीएम के मतों का सत्यापन वीवीपीएटी पर्चियों से  किया जाएगा और ऐसी संभावना है कि चुनाव के संपूर्ण परिणाम में जरा विलंब हो.

चुनाव आयोग ने देशभर में 4000 से ज्यादा मतगणना केंद्र बनाए हैं.  इस चुनाव में लोकसभा की 542 सीटों पर 8,000 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और आज सारे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

आपको बता दें कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में किसी एक विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं पांच मतदान केन्द्रों की वीवीपीएटी मशीनों की पर्चियों का मिलान ईवीएम के मतों से किया जाएगापूरे देश में तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर गड़बड़ी की शिकायतों के बाद  आयोग ने मतदान स्थगित कर दिया था.

वोटों की गिनती सबसे पहले मतपत्रों से की जा रही है. सुरक्षा के लिए मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल, केंद्रीय पुलिस बल और राज्यपुलिस बल के कर्मचारी तैनात हैं.

क्या है बिहार का हाल?

बिहार से आने वाले शुरुआती रुझानों के हिसाब से भारतीय जनता पार्टी यहां भी आगे चल रही है. महागठबंधन पीछे है. हालांकि ये शुरुआती रुझान हैं और ये आगे-पीछे हो सकते हैं.