किसान आंदोलन को कवर कर रहे दो पत्रकार मंदीप पुनिया और धर्मेंद्र हिरासत में…

किसान आंदोलन को कवर कर रहे दो पत्रकार मंदीप पुनिया और धर्मेंद्र हिरासत में…

दिल्ली की सीमा पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन और उसके कवरेज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस आंदोलन को शुरुआत से ही लगातार कवर कर रहे स्वतंत्र पत्रकार मंदीप पुनिया और ऑनलाइन न्यूज़ इंडिया के पत्रकार धर्मेंद्र सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

यहां आपको बताना है कि मंदीप और धर्मेंद्र जैसे पत्रकार अपनी छोटी-छोटी कोशिशों के माध्यम से न सिर्फ किसान आंदोलन को कवर कर रहे थे, बल्कि उन तमाम बड़े पत्रकारों को आईना भी दिखा रहे थे- जो पत्रकारिता के आड़ में पक्षकारिता कर रहे हैं.

अब तक प्राप्त जानकारी के हिसाब से इन दोनों पत्रकारों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है और अलीपुर थाने ले गए हैं. इन दोनों पत्रकारों को किन आरोपों और धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया है, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. हालांकि हाल में आए विजुअल्स के हिसाब से दर्जनों की संख्या में पुलिस के जवान मंदीप को धकियाते हुए पकड़कर ले जा रहे हैं.

अंत में यह कहना है कि मंदीप और धर्मेंद्र जैसे पत्रकार न सिर्फ शानदार रिपोर्टिंग कर रहे हैं, बल्कि मंदीप ने तो बीते रोज सिंघू बॉर्डर पर हुए उपद्रवियों को बकायदा चिन्हित करते हुए लाइव भी किया था. ऐसे में इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि मंदीप को हिरासत में लिए जाने के पीछे ऐसी मंशाएं भी काम कर रही हों—