पुलवामा आतंकी हमले और भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन कर रहा है. जवाबी कार्रवाई के बाद से ही पाकिस्तान की ओर से LoC पर जारी गोलीबारी के बीच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया और उसके 2 विमान भारत की सीमा में घुस आए. पाकिस्तान की इस हरकत के बाद जम्मू-कश्मीर के कई हवाई अड्डों पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है. राज्य के लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट के हवाई अड्डों को हाईअलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा कारणों से इन जगहों पर एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है.
इस बीच ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि भारतीय वायु सेना का एक एयरक्राफ्ट जम्मू कश्मीर के बडगाम में क्रैश कर गया है. न्यूज एजेंसियों और अधिकारियों ने दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.
यहां हम आपको बता दें कि पाकिस्तानी जेट फाइटर विमानों ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन करते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास 4 जगहों पर पेलोड गिराए. भारतीय वायुसेना की गतिविधियों के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट से जारी व्यवसायिक उड़ान रोक दिए गए हैं. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार आम नागरिकों के लिए रनवे अगले 3 घंटे तक बंद रहेंगे.