पिछले 3-4 दिनों में देश के अलग-अलग जगहों से डॉक्टरों, स्वस्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मचारियों के साथ कोरोना मरीजों द्वारा बदतमीजी की खबरें आ रही हैं. अभी कल ही इंदौर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कोरोना जांच के लिए एक मुहल्ले में गए स्वास्थ्य कर्मचारियों पर लोगों ने पथराव कर दिया था. इस खबर के आने के बाद इस घटना की हर किसी ने कड़े शब्दों में आलोचना की थी. वहीं तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोगों द्वारा अस्पताल में डॉक्टर औऱ नर्स से हुई बदतमीजी भी सुर्खियों में है. इन खबरों के बीच बिहार से एक ऐसा वीडियो आया है, जो तारीफ के काबिल है. स्वास्थ्य कर्मचारियों, सफाई कर्मचारी या वो तमाम लोग जो इस मुश्किल घड़ी में हम सबका ख्याल रख रहे हैं उनके हौसला अफजाई के लिए भी ये बेहद जरूरी है.
पहले आप वीडियो देख लें
#WATCH Bihar: Residents of Gurudwara Road in Gaya applauded sanitation workers by showering flower petals on them. #COVID19 (2.4.2020) pic.twitter.com/3ijDwsOJUk
— ANI (@ANI) April 2, 2020
गया के गुरुद्वारा रोड में रहने वाले लोगों ने अपने मुहल्ले में सफाई कर्मचारियों का स्वागत फूलों से किया है. जैसा कि आप वीडियो में देख पा रहे हैं कि मुहल्ले में सफाई का काम चल रहा है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने अपने बालकनी से उनके ऊपर फूल बरसाकर उनका हौसला बढ़ाया.
फिलहाल देश और दुनिया में कोरोना के प्रकोप की बात करें तो दुनिया भर में संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के ऊपर जा चुकी है. 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हमारे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे बढ़कर 2300 हो गई है और मौत का आंकड़ा 56 हो गया है.
1 Comment
3m n95 8511 April 3, 2020 at 4:34 pm
Wonderful post! We are currently linking to this article on our
site. Keep up the terrific writing.
King regards,
Balle Schneider