भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बरसाए बम, पाक ने की पुष्टि…

भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बरसाए बम, पाक ने की पुष्टि…

भारतीय वायु सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर पर जमकर बमबारी की है. पाकिस्तानी वायु सेना के प्रवक्ता ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि भारतीय वायु सेना के विमान उनके हिस्से के अधिकृत कश्मीर में दाखिल हुए थे और उन्हें वहां से लौटा दिया गया है. हालांकि भारतीय सेना की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी देखने-सुनने में नहीं आया है.

यहां हम आपको बता दें कि बीते 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में गुस्से का माहौल था. देश में चारों तरफ पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांगें उठ रही थीं. ऐसे में इस बीच भारतीय वायु सेना के पाकिस्तान पर हमले की खबरें आ रही हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वायुसेना के मिराज विमानों ने मंगलवार सुबह 3:30 बजे बालाकोट और मुजफ्फराबाद के आस-पास आतंकी संगठन को निशाना बनाकर बम बरसाए हैं. इस हमले में 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबरें हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है.

पाकिस्तान ने खुद साझा की जानकारी
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने खुद इस स्ट्राइक की खबर पब्लिक किया. पाकिस्तान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक आसिफ गफूर ने सुबह ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया. पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई की. भारतीय विमान वापस चले गए.’ वहीं रेडियो पाकिस्तान ने दावा किया कि वायुसेना के विमानों ने लौटने से पहले जल्दबाजी में विमान में रखे बम गिरा दिए जो खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट के पास गिरे हैं. यहां हम आपको बता दें कि उरी आतंकी हमले के बाद प्रतिक्रियास्वरूप जब भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की बात कही थी तब पाकिस्तान ने इस बात को सिरे से नकार दिया था लेकिन इस बार पाकिस्तान ने ही इस बात की खबर आगे आकर दी है. ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तान को चोट भीतर तक पहुंची है.

पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट की कही थी बात
यहां यह बताना भी जरूरी है कि पुलवामा आतंती हमले के बाद प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए पहलेपहल यही कहा था कि सेना को इस मामले में पूरी छूट दे दी गई है. पीएम ने यह स्पष्ट कर दिया था कि पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. यही नहीं, तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के साथ एक बैठक भी की थी. भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने इस स्ट्राइक को लेकर अभी-अभी मीडिया को ब्रीफ किया और किसी भी तरह के सवाल लेने से इंकार किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद सेना को खुली छूट देने की बात कही थी.