जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में सेंट्रल पैनल के सभी चार सीटों पर यूनाइटेड लेफ्ट के उम्मीदवारों की जीत हुई है. वोटों की गिनती करीब 12 घंटे तक रूकी रही थी.
अध्यक्ष पद पर यूनाइटेड लेफ्ट के उम्मीदवार एन साई बालाजी की जीत हुई है. वह वामपंथी छात्र संगठन आईसा के सदस्य हैं. उपाध्यक्ष पद पर सारिका चौधरी का निर्वाचन हुआ है. इसके अलावा जनरल सेक्रेटरी पद और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर भी यूनाइटेड लेफ्ट के उम्मीदवार चुनकर आए हैं.
वामपंथी छात्र मना रहे हैं जीत का जश्न
जीत के जश्न में डूबे वामपंथी छात्र

जीत के बाद वामपंथी छात्रों ने एक-दूसरे को लगाया गुलाल

जेएनयू में वोटों की गिनती के दौरान हुई हाथा-पाई पर अध्यक्ष एन साई बालाजी का बयान
जेएनयूएसयू में वोटों की गिनती के दौरान हुए विरोध प्रदर्शनों की वजह से तनाव का माहौल बना हुआ था. विश्वविद्यालय परिसर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.