बिहार में बारिश के साथ गिरा ठनका, 83 लोगों की मौत…

बिहार में बारिश के साथ गिरा ठनका, 83 लोगों की मौत…

एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से जूझ रही है. लॉकडाउन से बाजार और अर्थव्यवस्था उबरने की कोशिश कर रहे हैं. मॉनसून देश में दस्तक दे रहा है. ठीक उसी समय में बिहार के भीतर ठनका (आकाशीय बिजली) ने 83 लोगों का काल का ग्रास बना लिया है.

बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने बृहस्पतिवार को जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में इस घटना में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है. विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार 23 जिलों में 83 लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हो गई है. वहीं सबसे ज्यादा 13 लोगों की जान गोपालगंज जिले में गई है।

आ रही खबरों के मुताबिक बिहार के गोपालगंज, सीवान, दरभंगा, मधुबनी, पश्चिम चंपारण और कुछ अन्य इलाकों में बृहस्पतिवार को आंधी और बारिश के दौरान बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य झुलस गए.

यहां हम आपको अंत में बताते चलें कि इस बीच हुई बारिश (प्री मॉनसून – एक दिन की बारिश) ने पटना को ऊभ-चूभ करने को मजबूर कर दिया. साथ ही बिहार के तराई इलाकों और नेपाल में हो रही बारिश के बीच कोसी में पानी बढ़ने की बातें भी बिहारवासियों (सीमांचल) के लोगों को डराने लगी हैं.