आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और गुजरात से अपने 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में चार गुजरात के उम्मीदवारों के नाम हैं और 11 उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के नाम हैं.
प्रियंका गांधी का नाम पहली सूची में नहीं:
सूची से सोनिया गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर अब तक लगाये जा रहे कयास दूर हो गए हैं. सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी और राहुल गांधी अमेठी से चुनावी मैदान में होंगे. आपको बता दें कि ऐसी खबरें आ रही थी कि प्रियंका गांधी रायबरेली से सोनिया गांधी की जगह चुनाव लड़ सकती हैं. ऐसा लग रहा है कि प्रियंका गांधी शायद ही इस बार चुनाव लड़ें.
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची। pic.twitter.com/QQuFeyMXft
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 7, 2019
सपा और बसपा के साथ कांग्रेस का गठबंधन!
सूची के जारी होने से ऐसी खबरें थम जाएंगी लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है. ऐसा कहा जा रहा था कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल हो सकती है. हो सकता है कि इसके माध्यम से कांग्रेस इन दोनों पार्टियों पर दबाव डालने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस राज्य की छोटी–छोटी पार्टियों को अपनी तरफ खींचने की ताक में है.
फर्रूखाबाद से सलमान खुर्शीद चुनाव लड़ेंगे. वहीं फैजाबाद से निर्मल खत्री और उन्नाव से अनु टंडन चुनाव लड़ रही हैं. गुजरात के अहमदाबाद वेस्ट-एससी सीट से राजू परमार को उम्मीदवार बनाया गया है और वडोदरा से प्रशांत पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि गुजरात और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने उन्हीं सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी की है जहां से उनके जीतने की संभावना ज्यादा है.