बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से आरा भी हॉट सीट बनी हुई थी. यहां राजद ने भाकपा (मालो) को अपना समर्थन दिया था. यह क्षेत्र लंबे समय से वामपंथी राजनीति में आगे रहा है. देखना होगा कि इस बार जनता किसे संसद भेजती है.
जानिए आरा में मतगणना के आंकड़े:
आर के सिंह (भाजपा) : 186724
राजू यादव (भाकपा माले) : 140719
मनोज यादव: 3597
नोटा: 7418
बिहार की आरा लोकसभा सीट पर 19 मई को सातवें चरण में वोटिंग हुई. यहां से 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. भाजपा ने यहां से आर के सिंह को टिकट दिया था जो मौजूदा सांसद हैं. वहीं आरा को भाकपा (माले) का गढ़ माना जाता है और इसी को देखते हुए राजद ने टिकट बंटवारे के दौरान भाकपा माले के लिए यह सीट छोड़ दी. भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह अगर चुनाव जीतते हैं तो वह दुबारा संसद पहुंचेंगे या फिर भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव को पहली बार मौका मिलेगा, जो कि अभी तो मुश्किल जान पड़ रहा है.