इंटरनेट की दुनिया भी अजीबोगरीब है. यहां रह-रहकर अजीबोगरीब चैलेंज और खेल का दौर आता रहता है. कभी आईस बकेट चैलेंज आया तो कभी कॉन्डोम चैलेंज. क्या बच्चे और क्या बूढ़े, क्या अंकल और क्या आंटी, क्या आम आदमी और क्या सेलेब्रिटी. सभी इन चैलेंज को स्वीकारने और पूरा करने की कोशिश करने लगते हैं. इन दिनों एक नया चैलेंज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. Kiki चैलेंज.
इस चैलेंज में एक गीत पर गाड़ी का दरवाजा खोलकर उसके साथ-साथ सड़कों पर डांस करना होता है. दरवाजा नहीं बंद होना चाहिए और कोई आपका वीडियो बना रहा हो लेकिन मुंबई के वसाई रेलवे स्टेशन पर Kiki चैलेंज पूरा करने के क्रम में वीडियो बनाना तीन लड़कों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
मुंबई के वसाई रेलवे स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन के साथ Kiki चैलेंज कर रहे लड़के यूट्यूब पर अपना चैनल चलाते हैं और उनका ऐसा करना प्रशासन की नजर में आ गया. मजिस्ट्रेट ने इन तीनों लड़कों को चलती ट्रेन में Kiki चैलेंज करने पर तीन दिनों तक स्टेशन पर सफाई करने की सजा सुनाई है. इन तीनों लड़कों की उम्र 20, 23 और 24 साल है. हालांकि उनके Kiki चैलेंज वाले वीडियो को अच्छेखासे व्यू मिल गए हैं.