साल 2021 की शुरुआत के साथ ही देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कोविड का टीका लगने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भारत के की राज्यों में तो लगना शुरू भी हो गया है. कोविड के संक्रमण से बचने के लिहाज से लगाए जा रहे टीके को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी बात कह दी है. उनका कहना है कि पूरे राज्य में लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त में बांटा जाएगा.
मुख्यमंत्री का कहना है कि कोविड वैक्सीन के लिहाज से रोडमैप तैयार किया जा रहा है. अगले चार से पांच महीनों में सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा. उनका कहना है कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी. तत्पश्चात पुलिसकर्मियों, जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकारी कर्मचारियों को वैक्सीन दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी. उनका यह भी कहना है कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति को यह वैक्सीन तत्काल प्रभाव से दिया जाएगा. इसके साथ ही 50 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को यह वैक्सीन प्राथमिकता के तौर पर मुहैय्या करवाया जाएगा.
यहां हम आपको बताते चलें कि बिहार के पुलिसकर्मियों को टीका दिए जाने के लिए उनकी सूची तैयार की जा रही है. बिहार में पुलिस फोर्स की संख्या 80 हजार से ज्यादा है. इनमें बड़ी संख्या फील्ड में तैनात हैं और ये सीधे तौर पर आम लोगों के संपर्क में रहते हैं. विधि-व्यवस्था की ड्यूटी के साथ अपराध नियंत्रण में इनकी जिम्मेदारी ऐसी है कि वह भीड़भाड़ से दूरी बनाकर नहीं रह सकते. ऐसे में पुलिसकर्मियों के कोरोना से संक्रमित होने का खतरा हमेशा बना रहता है. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी इसकी चपेट में भी आ चुके हैं. बिहार पुलिस के करीब 4,400 अधिकारी व जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात रिकॉर्ड्स में है. पुलिसकर्मियों के साथ-साथ जेल कैदियों को भी टीका लगाने की बात कही जा रही है.
अंत में हम आपको यह भी बताते चलें कि कोविड संक्रमण से होने वाली मौतों के लिहाज से भारत तीसरे स्थान पर है. कोविड की वजह से भारत में डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के हालिया आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से 264 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में अकेले भारत में इस संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवाने वालों का आंकड़ा एक लाख पचास हजार से अधिक पहुंच जाता है.