सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी ‘राष्ट्रीय जनता दल’ के नेतृत्व से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने अबसे थोड़ी देर पहले पार्टी कार्यालय में प्रेस से बातचीत में कहा है कि जगदानंद सिंह – ( पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ) – जैसे लोगों की वजह से ही लालू प्रसाद यादव बीमार हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने लालू प्रसाद की रिहाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक कोई पत्र (आज़ाद पत्र) नहीं लिखा है.
प्रेस से बातचीत के क्रम में वे प्रदेश अध्यक्ष के कमरे के बाहर पहुंचकर इस बात को कहते साफ दिखाई दे रहे हैं कि प्रदेश अध्यक्ष ने अब तक ‘आज़ाद पत्र’ नहीं लिखा है, मीडियाकर्मी उनसे जाकर पूछें. साथ ही वे पार्टी के किन्हीं नेता के हवाले से यह भी कहते दिखाई दे रहे हैं कि प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के लिए स्लिप की जरूरत पड़ रही है. इन तमाम बातों से पार्टी को होने वाले नुकसान पर उन्होंने कहा कि गरीब-गुरबों की पार्टी है, उसे कोई नुकसान नहीं होने वाला.
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव आज कई दिनों के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. इस बीच वे लालू प्रसाद की रिहाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ‘आज़ाद पत्र’ अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के माध्यम से वे लालू प्रसाद की बिगड़ रही तबियत का हवाला देते हुए राष्ट्रपति से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रिहाई की गुहार लगा रहे हैं.
तेज प्रताप यादव के ऐसा करने के बाद से सूबे की सियासत एकदम से गर्माती नजर आ रही है. विपक्षी पार्टियां तो पहले से ही ऐसा कहती रही हैं कि राजद महज एक परिवार की पार्टी है और वहां वरिष्ठ नेताओं तक को इज्जत नहीं मिलती. ऐसे में तेज प्रताप यादव के इस कृत्य ने उन्हें राजद पर हमले बोलने का एक और मजबूत मौका तो जरूर थमा दिया है.