समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन को लेकर कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर योगी सराकर पर ट्वीट के माध्यम से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सपा के अधिकतर कार्यकर्ता किसान ही हैं.
कृषि कानून का सब पर असर
सपा मुखिया ने ट्विटर पर लिखा कि भाजपा सरकार ने सपा के कार्यकर्ताओं को ही जेल नहीं भेजा है बल्कि किसानों की ही गिरफ्तारी की है क्योंकि सपा के अधिकतर कार्यकर्ता किसान ही हैं. सपा के इस संघर्ष में किसान, मजदूर, महिला, युवा, छोटे व्यापारी, दुकानदार, कारोबारी साथ हैं क्योंकि कृषि कानून का असर सब पर पड़ रहा है.
पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया
अखिलेश यादव के निर्देश पर 14 दिसंबर को पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान कई जगह सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई. कई जगह पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
सड़कों पर निकल आए हैं किसान
आपको बता दें कि करीब पिछले एक पखवाड़े से ज्यादा समय से किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश यादव लगातार मुखर हैं. खेती किसानी को लेकर देश में तीन नए कानून बने हैं, जिसके बाद विभिन्न राज्यों से किसान इसका विरोध करने सड़कों पर निकल आए हैं.
राजधानी लखनऊ में राज्य के विभिन्न जिलों के 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. जौनपुर में सपा के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर समेत 50 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद जौनपुर इकाई समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. किसान आंदोलन को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान पुलिस और सपा के कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार धक्का मुक्की हुई. इसी तरह अन्य जिलों में भी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियां हुईं.