ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कोरोना से संक्रमित, सोशल मीडिया के जरिए रखी अपनी बात

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कोरोना से संक्रमित, सोशल मीडिया के जरिए रखी अपनी बात

कोरोना बीमारी इस वक्त पूरी दुनिया के लिए सरदर्द बना हुआ है. इस बीमारी ने दुनिया भर के आमलोगों के अलावा सेलिब्रेटी खिलाड़ी, अभिनेता, अभिनेत्री,ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स, कई देशों के राजनेता उनके परिजनों तक को अपने चपेट में ले लिया है. अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है  यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दुनिया भर को बताई है. बोरिस  लिखते हैं- “पिछले 24 घंटे में मेरे अंदर हल्के लक्षण दिखे हैं, जिसकी जांच से यह पता चला है कि मुझे कोरोनावायरस है. अब मैं सेल्फ आइसोलेशन (एकांतवास) में जा रहा हूं लेकिन मैं वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए कामकाज को जारी रखूंगा. हम इस वायरस से लड़ेंगे. साथ में इस हराएंगे भी”

सेलिब्रेटी जो कोरोना के चपेट में हैं

हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंकस और उनकी पत्नी अभिनेत्री रीटा विल्सन पहले सेलिब्रेटी हैं, जो कोरोना से संक्रमित हुए. इसके अलावा NBA के खिलाड़ी रूड़ी गोबर्ट, डॉनवन मिशेल और क्रिस्टन वुड ने भी ये ऐलान किया कि वो कोविड-19 से संक्रमित हैं. वहीं नेताओं की बात करें तो कनाड़ा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो,  इरान के उपराष्ट्रपति मोसोमेह इपतेकार, स्पेन के डिप्टी प्रधानमंत्री कैरमन क्लावो, स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज की पत्नी,  आस्ट्रेलिया के गृहमंत्री पीटर डटन के अलावा कई देशों के नेताओं का नाम इस लिस्ट में शामिल है. भारत में फिलहाल बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना से संक्रमित हैं.

इससे पहले 25 जनवरी को ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 25 मार्च को क्लैरेंस हाउस की तरफ से जारी बयान में इस बात की पुष्टि की गई थी. साथ ही कहा गया कि 71 वर्षीय चार्ल्स का का कोविड-19 (COVID-19) का उपचार चल रहा है.  ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित या मृतकों के आंकड़ों की बात करें तो  इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11658 और मृतकों की संख्या 578 तक पहुंच गई है. आपको बता दें कि ब्रिटेन में लॉकडाउन चल रहा है और आज वहां लॉकडाउन का तीसरा दिन है.

वहीं इस खबर के लिखे जाने तक दुनिया भर के 176 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 37 हजार पहुंच गई है, जबकि 24, 354 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती दिख रही है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 809 हो गई और मृतकों की संख्या 19 हो गई है.