स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट को लागू करने और ऋण माफी की मांग को लेकर देश भर के किसान दो दिनों तक दिल्ली में जुटे रहे. इस दौरान उन्होंने बेहद ही शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखी. किसान मुक्ति मार्च में अलग-अलग राज्य से आई महिला किसान भी शामिल थीं और उन्हें द बिहार मेल से बात करते हुए बताया कि उनकी मांग क्या है….
सुनिए Kisan Mukti March में शामिल हुई महिला किसानों की क्या है डिमांड…
