राजनीति के एक युग का अंत, पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का निधन

राजनीति के एक युग का अंत, पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का निधन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन आज एम्स में हो गया। अस्पताल ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करके पूर्व प्रधानमंत्री की निधन की खबर बताई है. भाजपा के बड़े नेता अस्पताल में मौजूद हैं। इसके अलावा कई अन्य राज्य के मुख्यमंत्री भी दिल्ली रवाना हो रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं।

वाजपेयी भाजपा के संस्थापकों में से एक थे.  वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे. कांग्रेस पार्टी से इतर प्रधानमंत्री पद का कार्यकाल पूरा करने वाले वाजपेयी देश के पहले प्रधानमंत्री थे.  उनकी पहचान एक अच्छे वक्ता और कवि के रूप में भी की जाती है. उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया है.

वहीं भाजपा ने देश भर में  आज हो रहे अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। दरअसल भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक 18-19 अगस्त को होनी थी, जिसे अब टाल दिया गया है। इसके अलावा भाजपा मुख्यालय में इस बैठक के लिए फूलों की सजावट की गई थी, जिसे अब हटाया जा रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पूर्व प्रधानमंत्री को देखने आज अस्पताल  पहुंचे थे. पूर्व प्रधानमंत्री एम्स में 11 जून से भर्ती थे। एम्स के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए सभी छोटी दुकानों को वहां हटा दिया गया है और यहां दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।