अंग्रेजी समेत दुनिया की अन्य भाषाओं की धमक तो संयुक्त राष्ट्र में लंबे समय से रही हैं लेकिन अब हिंदी की गूंज भी वहां से दुनिया भर में सुनाई देगी. संयुक्त राष्ट्र ने हिंदी भाषा में साप्ताहिक समाचार बुलेटिन की शुरुआत कर दी है. भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को यह जानकारी साझा की. गौरतलब है कि इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने हिंदी में एक ट्विटर अकाउंट भी खोला है. वह 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन के दौरान उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि दो वर्षों तक इस प्रसारण को देखा जाएगा. इसकी रेटिंग तैयार की जाएगी और प्रतिक्रिया अच्छी रहने पर इसका दैनिक प्रसारण भी किया जा सकता है.
हिंदी को संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दिलाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा हिंदी में ट्विटर अकाउंट खोलने के साथ ही वेबसाइट पर प्रमुख दस्तावेज हिंदी में डाल दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि विश्व हिंदी सचिवालय भवन भी बनकर तैयार हो गया है. सुषमा स्वराज ने हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने के संदर्भ में कहा कि इसके लिए 129 देशों का समर्थन चाहिए और समर्थन जुटाना कोई कठिन काम नहीं है. भारत योद दिवस को मान्यता दिलाने के लिए 177 देशों से समर्थन पहले भी जुटा चुका है. उन्होंने बताया कि आधिकारिक भाषा के संदर्भ में सदस्य देशों को वोट से समर्थन देने के साथ ही खर्च भी साझा करना पड़ता है. मौके पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने दो डाट टिकट भी जारी किए. एक पर भारत एवं मॉरीशस के राष्ट्रीय ध्वज और दूसरे पर दोनों देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर और डोडो की तस्वीर है.