पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उन्होंने मंगलवार की सुबह सात बजे आखिसी सांस ली. वह 88 साल के थे और अल्जाइमर से पीड़ित थे.
वह कई बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने रक्षा मंत्रालय के अलावा उद्योग और रेल मंत्रालय जैसे अहम विभागों को संभाला. वह हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, मराठी सहित कई अन्य भाषाएं जानते थे. उनका जन्म 3 जून 1930 को कर्नाटक में हुआ था.
1975 में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की तो वह लंबे समय तक भूमिगत रहे . उनपर सशस्त्र विद्रोह कर सरकार की तख्तापलट का आरोप भी लगा जो बड़ौदा डायनामाइट केस के रूप में चर्चित है. देश में जब मोरारजी देसाई के नेतृत्व में जनता पार्टी की सरकार 1977 में आई थी तो फर्नांडिस उसके वरिष्ठ नेताओं में से एक थे और उन्होंने केंद्रीय उद्योग मंत्री के रूप में कार्य किया था.
केंद्रीय मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान निवेश उल्लंघन के कारण उन्होंने अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी कोका कोला और आईबीएम को देश छोड़ने का आदेश दे दिया था. करगिल युद्ध के दौरान वह रक्षा मंत्री थे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी फर्नांडिस के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें लोकतंत्र का चैंपियन बताया. राष्ट्रपति ने फर्नांडिस को एक ऐसा नेता बताया जो सरल रहन-सहन और उच्च सोच को महत्व देते थे.
Distressed to learn of the passing of Shri George Fernandes, who served India in many capacities, including as Defence Minister. He epitomised simple living and high thinking. And was a champion of democracy, during the Emergency and beyond. We will all miss him #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 29, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्नांडिस को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘‘जॉर्ज साहब ने भारत की बेहतरीन राजनीतिक नेतृतव का प्रतिनिधित्व किया. बेबाक एवं निडर. निष्कपट एवं दूरदर्शी. उन्होंने हमारे देश के लिए अमूल्य योगदान दिया. वह गरीबों एवं वंचितों की मजबूत आवाज थे. उनके निधन से दुखी हूं.
George Sahab represented the best of India’s political leadership.
Frank and fearless, forthright and farsighted, he made a valuable contribution to our country. He was among the most effective voices for the rights of the poor and marginalised.
Saddened by his passing away.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2019
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से कहा कि वह फर्नांडिस की मौत की खबर से दुखी हैं. उन्होंने फर्नांडिस के परिवार और मित्रों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘समाजवादी नेता, योद्धा एवं पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. मैं उनके परिवार के प्रति संवेदानाएं व्यक्त करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. मैं हमेशा उन्हें याद करूंगा.’’
Extremely saddened to hear about the demise of socialist leader, fighter & former Defence Minister Shri. #GeorgeFernandes Sahab.
I extend my deep condolences to his family and May God rest his soul in peace. We will miss him
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 29, 2019
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए पूर्व रक्षा मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया.
श्रमिकों के हितचिंतक जार्ज फ़र्नाडिस के देहवसान से समाजवादी युग का अवसान हो गया है। वह जीवनभर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए संघर्षरत रहे।अन्त्योदय को अभ्युदय बनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 29, 2019