पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन, आपातकाल के दौरान इंदिरा को किया था बेदम

पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन, आपातकाल के दौरान इंदिरा को किया था बेदम

पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उन्होंने मंगलवार की सुबह सात बजे आखिसी सांस ली. वह 88 साल के थे और अल्जाइमर से पीड़ित थे.

वह कई बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने रक्षा मंत्रालय के अलावा उद्योग और रेल मंत्रालय जैसे अहम विभागों को संभाला. वह हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, मराठी सहित कई अन्य भाषाएं जानते थे. उनका जन्म 3 जून 1930 को कर्नाटक में हुआ था.

1975 में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की तो वह लंबे समय तक भूमिगत रहे . उनपर सशस्त्र विद्रोह कर सरकार की तख्तापलट का आरोप भी लगा जो बड़ौदा डायनामाइट केस के रूप में चर्चित है. देश में जब मोरारजी देसाई के नेतृत्व में जनता पार्टी की सरकार 1977 में आई थी तो फर्नांडिस उसके वरिष्ठ नेताओं में से एक थे और उन्होंने केंद्रीय उद्योग मंत्री के रूप में कार्य किया था.

George Fernandes, Image Credit: Outlook Magazine

केंद्रीय मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान निवेश उल्लंघन के कारण उन्होंने अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी कोका कोला और आईबीएम को देश छोड़ने का आदेश दे दिया था. करगिल युद्ध के दौरान वह रक्षा मंत्री थे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी फर्नांडिस के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें लोकतंत्र का चैंपियन बताया. राष्ट्रपति ने फर्नांडिस को एक ऐसा नेता बताया जो सरल रहन-सहन और उच्च सोच को महत्व देते थे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्नांडिस को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘‘जॉर्ज साहब ने भारत की बेहतरीन राजनीतिक नेतृतव का प्रतिनिधित्व किया.  बेबाक एवं निडर. निष्कपट एवं दूरदर्शी. उन्होंने हमारे देश के लिए अमूल्य योगदान दिया.  वह गरीबों एवं वंचितों की मजबूत आवाज थे. उनके निधन से दुखी हूं.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से कहा कि वह फर्नांडिस की मौत की खबर से दुखी हैं. उन्होंने फर्नांडिस के परिवार और मित्रों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘समाजवादी नेता, योद्धा एवं पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. मैं उनके परिवार के प्रति संवेदानाएं व्यक्त करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. मैं हमेशा उन्हें याद करूंगा.’’

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए पूर्व रक्षा मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया.  

 

George Fernandes, Image Credit: India Today