लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन

लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन

लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे पूर्व रक्षा मंत्री व गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का आज शाम निधन हो गया. वे साल 2018 फरवरी से ही अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. वे आईआईटी बॉम्बे के ग्रेजुएट थे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय प्रचारक भी रहे. वे तीन बार से गोवा के मुख्यमंत्री का पदभार संभाल रहे थे. लंबे समय से कैंसर से पीड़ित पर्रिकर ने विश्व कैंसर दिवस पर कहा था कि मानव मस्तिष्क किसी भी प्रकार की बीमारी पर जीत पा सकता है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके निधन पर शोक जताया है.

 

वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पर्रिकर की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. गांधी ने कहा है कि पर्रिकर का सम्मान सभी पार्टियों के लोग करते हैं और वह गोवा के सबसे पसंदीदा सपूतों में से एक थे.

विपक्ष के नेता शरद यादव ने गोवा के मुख्यमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पर्रिकर अपने अंतिम सांस तक काफी मजबूत आदमी बने रहे और काम करते रहे और गोवा के लिए उन्होंने जो काम किया है, वह गोवा की जनता कभी नहीं भूलेगी.

Manohar Parrikar

गोवा में तेजी से बदल रहा राजनीतिक परिदृश्य
यहां हम आपको बता दें कि मनोहर पर्रिकर की खराब हो रही सेहत के बीच कांग्रेस नेतृत्व ने शनिवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से भेंटकर सरकार बनाने का दावा किया था. कांग्रेस नेतृत्व का कहना था कि भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजे के निधन के बाद विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या घट गई है, और मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद तो संख्या और भी घटी है. उनका कहना था कि सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उन्हें सरकार बनाने के मौके दिए जाने चाहिए.