मुंबई: दूसरे लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही घर जाने के लिए बांद्रा स्टेशन पर इकट्ठा हुए मजदूर, पुलिस का लाठी चार्ज

मुंबई: दूसरे लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही घर जाने के लिए बांद्रा स्टेशन पर इकट्ठा हुए मजदूर, पुलिस का लाठी चार्ज

आज सुबह ही पीएम मोदी ने दूसरी बार लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. उनकी इस घोषणा के बाद एक बार फिर से मजदूरों के घर वापसी की जद्दोजहद करती तस्वीरें सामने आने लगी हैं. इस बार ये तस्वीर मुंबई के बांद्रा स्टेशन से आई है. देश के अलग-अलग कोने के रहने वाले मजदूर इस घोषणा के बाद अपने-अपने घऱों को लौटाने को लेकर इकट्ठा हो गए हैं. बांद्रा स्टेशन पर मौजूद लोगों की एक ही मांग है कि उन्हें उनके राज्य या गांव जाने दिया जाया. हालांकि बाद में हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा है.

 

बांद्रा में इकट्ठा हुई भीड़ को लेकर आदित्य ठाकरे ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. अपने ट्वीट में वो इस बात के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. आदित्य लिखते हैं-  ‘बांद्रा स्टेशन की मौजूदा स्थिति, या यहां तक कि सूरत में दंगा भी हो रहा है, यह केंद्र सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए घर वापस जाने की व्यवस्था करने में सक्षम नहीं होने का एक परिणाम है. वे भोजन या आश्रय नहीं चाहते, वे घर वापस जाना चाहते हैं. फिलहाल महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में 6 लाख से अधिक लोग शेल्टर होम में रह रहे हैं.’

 

कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पहली बार 21 दिन का लॉकडाउन की घोषणा की थी. अलग-अलग शहरों में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों का उसके बाद क्या हुआ ये पूरे देश ने देखा. देश के अलग-अलग राज्यों से मजदूर अपने घरों को लौटने लगे थे. इस दौरान कुछ की भूख से तो कुछ की एक्सीडेंट में मौत हो गई. साथ ही इस दौरान सरकारी कुव्यवस्था खुलकर सामने आई.

आपको बता दें कि देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. यहां कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को 121 नए मामले सामने आए. फिलहाल राज्य में मरीजों की संख्या 2455 और मरने वालों का आंकड़ा 162 तक पहुंच गया. मुंबई में मरने वालों की तादाद 100 के पार पहुंच गई है.

इस खबर के लिखे जाने तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10815 और मरने वालों की संख्या 353 हो गई है. वहीं अगर वैश्विक आंकड़े की बात करें तो 19,30780 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 1,20,863 लोगों की मौत हो चुकी है.