बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पटना पहुंच चुके हैं. सीएम के कहे अनुसार उन्होंने पीएम से बिहार के विकास और कृषि कानून आदि विषयों पर चर्चा की. पटना पहुंचने के बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर प्रेस से बातचीत की, और मीडियाकर्मियों की ओर से सूबे में आपराधिक मामलों वाले मंत्रियों पर जवाब देने के बजाय पलटकर पूछ दिया कि यदि उन्हे पता हो तो वे बताएं-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास पर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं से बात हुई है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे पर थे. संसद भवन में करीब घण्टे भर की मुलाकात में उन्होंने प्रधानमंत्री से बिहार के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. इसके अलावा उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात की.
मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों के सवाल पर कहा कि दिल्ली में विधान परिषद सदस्यों के मनोनयन पर कोई बात नहीं हुई है. गौरतलब है कि अभी 12 सदस्यों का मनोनयन होना बाकी है. ऐसे में सियासी अटकलों का बाजार भी गर्म है.
पश्चिम बंगाल में जदयू के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस विषय पर बात करने की जिम्मेदारी दी गई है. अंतिम निर्णय अभी नहीं हुआ है.
बिहार में 18 मंत्रियों पर आपराधिक मामले हैं के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. उल्टा उन्होंने पत्रकारों से ही सवाल कर दिया कि यदि उन पत्रकारों को इन सब के विषय में कुछ पता है तो बताएं.