पॉरी कहने वाली पाकिस्तानी लड़की का पार्टी के बारे में क्या है कहना?

पॉरी कहने वाली पाकिस्तानी लड़की का पार्टी के बारे में क्या है कहना?

पिछले कुछ दिनों 19 वर्षीय एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दनानीर मुबीन नाम की लड़की कहती है, “ये हम हैं, ये हमारी कार है और ये हमारी पॉरी हो रही है.” ( ये हम हैं, ये हमारी कार है और ये हमारी पार्टी हो रही है). इस वीडियो को यशराज मुखाटे ने एडिट किया है. देखते देखते ही ये वीडियो वायरल हो गया.

वैलेंटाइन वीक में जहां सोशल मीडिया पर प्रेमी-प्रेमिकाओं की तस्वीरों और वीडियो की बाढ़ आती है, उससे पहले ही एक वायरल वीडियो ने लोगों के बीच धूम मचा दी है. क्या था ये हैशटैग? क्यों इसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है? आइये जानते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dananeer | 🇵🇰 (@dananeerr)

कौन है दनानीर मुबीन?

दनानीर पाकिस्तान की रहने वाली हैं और इनकी उम्र 19 साल है. वो खुद को यू-ट्यूबर बताती हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. अपने वीडियो के जरिये वो लोगों को मेकअप और और फैशन टिप्स देती हैं. इंस्टा पर भी उनके फॉलोवर्स की लिस्ट लंबी है, इंस्टा पर उनके 796 हजार फॉलोवर्स हैं.

एक  वेबसाइट से बातचीत में दनानीर ने बताया कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि यह वीडियो इस तरह वायरल हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा,”
मुझे पार्टी कहना आता है और मुझे पता है कि ये ‘पॉरी’ नहीं पार्टी होता है, वो तो मैंन मजाक में उस तरह कहा था.”

बता दें कि देखते ही देखते #pawrihorihai फिलहाल इंटरनेट पर छाई हुई हैं.  इस वीडियो के अभी तक पांच मिलियन व्यूज हो गए हैं. लोगों ने इस वीडियो पर मीम, वीडियो आदि बनाकर इसे खूब ट्रेंड कराया. वीडियो का असर इस कदर है कि ओटीटी प्लेटफार्म और ई-कॉमर्स के साथ कई बैंक की कंपनियां अपने सोशल मीडिया के एड में #pawri हैशटैग का इस्तेमाल कर रही हैं.