Akhtarul Iman किशनगंज लोकसभा सीट से AIMIM के उम्मीदवार हैं. द बिहार मेल की टीम ने उनसे उनका चुनावी मुद्दा जानने की कोशिश की है. साथ ही नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और लालू प्रसाद की पार्टी राजद को छोड़ने के पीछे का कारण भी पूछा है. इसके अलावा युवा नेता अख्तरुल ईमान युवाओं के मुद्दे पर क्या सोचते हैं, उस पर भी हमने बात की है…