अमित शाह जी, ये आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का- अरविंद केजरीवाल

अमित शाह जी, ये आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का- अरविंद केजरीवाल

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध का केंद्र बने शाहीन बाग में आज एक व्यक्ति ने गोलीबारी की. इससे दो दिन पहले जामिया इलाके में भी प्रदर्शनकारियों पर एक व्यक्ति ने गोली चलाई थी जिसमें एक छात्र घायल हो गया था.

दिल्ली में चुनाव के मद्देनजर इन दोनों घटनाओं से सुरक्षा के प्रति चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, ‘‘अमित शाह जी, ये आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का. दिनदहाड़े गोलियां चल रहीं है. कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. चुनाव आते जाते रहेंगे, राजनीति भी चलती रहेगी, लेकिन दिल्ली के लोगों की ख़ातिर, कृपया कानून व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दीजिए.’’

दरअसल शाम में शाहीन बाग में पुलिस बैरिकेंडिंग के निकट गोली चलाते हुए एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना गया, ‘‘ हमारे देश में सिर्फ हिंदूओं की चलेगी और किसी की नहीं चलेगी.’’

गोली चलाने वाले युवक का नाम कपिल गुज्जर बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक वह 12वीं ड्रॉप आउट है. उसका कहना है कि वह शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन से गुस्से में था. उसने देसी कट्टे से गोली चलाई. 

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि आरोपी ने पुलिस बैरिकेड के निकट गोली चलाई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच जारी है.


चश्मदीदों का कहना है कि व्यक्ति ने दो गोलियां चलाईं. गोलीबारी की यह घटना प्रदर्शन स्थल से थोड़ी ही दूर पर हुई. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.