संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध का केंद्र बने शाहीन बाग में आज एक व्यक्ति ने गोलीबारी की. इससे दो दिन पहले जामिया इलाके में भी प्रदर्शनकारियों पर एक व्यक्ति ने गोली चलाई थी जिसमें एक छात्र घायल हो गया था.
दिल्ली में चुनाव के मद्देनजर इन दोनों घटनाओं से सुरक्षा के प्रति चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, ‘‘अमित शाह जी, ये आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का. दिनदहाड़े गोलियां चल रहीं है. कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. चुनाव आते जाते रहेंगे, राजनीति भी चलती रहेगी, लेकिन दिल्ली के लोगों की ख़ातिर, कृपया कानून व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दीजिए.’’
दरअसल शाम में शाहीन बाग में पुलिस बैरिकेंडिंग के निकट गोली चलाते हुए एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना गया, ‘‘ हमारे देश में सिर्फ हिंदूओं की चलेगी और किसी की नहीं चलेगी.’’
#WATCH Delhi: Man who had fired bullets in Shaheen Bagh area being taken away from the spot by police. pic.twitter.com/lenDhRcWGD
— ANI (@ANI) February 1, 2020
गोली चलाने वाले युवक का नाम कपिल गुज्जर बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक वह 12वीं ड्रॉप आउट है. उसका कहना है कि वह शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन से गुस्से में था. उसने देसी कट्टे से गोली चलाई.
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि आरोपी ने पुलिस बैरिकेड के निकट गोली चलाई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच जारी है.
DCP, South-East Delhi, Chinmoy Biswal on the person who opened fire at Shaheen Bagh today: Police overpowered & detained him on the spot while he was firing in the air. He is being interrogated, he said his name is Kapil. FIR is being registered, further investigation underway. pic.twitter.com/OTT3Wz9uxF
— ANI (@ANI) February 1, 2020
चश्मदीदों का कहना है कि व्यक्ति ने दो गोलियां चलाईं. गोलीबारी की यह घटना प्रदर्शन स्थल से थोड़ी ही दूर पर हुई. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.