पुलवामा हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद

पुलवामा हमले में 40  से ज्यादा जवान शहीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की निंदा की. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए हैं और अभी यह संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैशमोहम्मद (जेईएम) ने ली है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा है कि वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा देश बहादुर जवानों के परिवारों के साथ खड़ा है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हमले को कायराना बताते हुए शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल जवानों के जल्दी ठीक होने की कामना की.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार से जवानों के बस में टक्कर मार दीयह विस्फोट इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर हर तरफ क्षतविक्षत लाशें बिखर गई.

यह  हमला गुरुवार को तीन बजे के आसपास हुआ. सीआरपीएफ के  78 वाहनों का काफिला जा रहा था, जिसमें 2,547 जवान सवार थे. सीआरपीएफ ने अभी शहीद जवानों की संख्या की पुष्टि नहीं की है. .

जम्मूकश्मीर पुलिस ने आतंकवादी की पहचान आदिल अहमद के रुप में की है. वह पुलवामा का रहनेवाला था और पिछले साल जैशमोहम्मद में शामिल हुआ था.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को पुलवामा जाएंगे