स्वतंत्रता दिवस के पहले बिहार के जेलों में मारे गए छापे, आपत्तिजनक सामग्री बरामद

स्वतंत्रता दिवस के पहले बिहार के जेलों में मारे गए छापे, आपत्तिजनक सामग्री बरामद

पटना, पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया जा रहा है. इसी बीच सुरक्षाबल और पुलिसकर्मी एहितायतन सभी संवेदनशील जगहों पर कड़ी नजर रख रहे हैं और छापे मार रहे हैं। इसी सिलसिले में बिहार के जेलों में एक साथ कल छापे मारे गए. इन छापों में जेल से कई तरह की आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई.

पटना में जिला मजिस्ट्रेट कुमार रवि और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बेयूर मॉडल सेंट्रल जेल पर छापा मारा. यहां उन्होंने सामान की जांच करने वाली मशीन खराब पाई और जेल के अधीक्षक को तत्काल इसे ठीक कराने को कहा. इस जेल में कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली. 

इसके अलावा मुजफ्फरपुर की जेल में छापे मारे जाने के दौरान मोबाइल फोन, चार्जर, सीम कार्ड, कैंची और पेन ड्राइव सहित कई अन्य सामग्री जब्त किया गया.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार के चार रेल पुलिस जिला सहित 44 पुलिस जिलों में छाप मारे गए हैं.  इन छापों में 91 मोबाइल फोन, 24 सिम कार्ड, 56 मोबाइल चार्जर, एक पेन ड्राइव, 11 कार्ड रीडर, दो एसडी कार्ड, 13 ईयरफोन, 26 चाकू, सिगरेट के छह पैकेट, 165 ग्राम गांजा और 10 चिलम, 96602 नकद रुपये और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया.