पश्चिम बंगाल के किसानों को ममता बनर्जी की नीतियों की वजह से नहीं मिल रहा लाभ: नड्डा

पश्चिम बंगाल के किसानों को ममता बनर्जी की नीतियों की वजह से नहीं मिल रहा लाभ: नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे. वहां उन्होंने कृषक सुरक्षा अभियान के तहत पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस बार  पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में यहां की जनता मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी को ‘गुडबाय’ कहेगी. नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल के विकास के लिए काम करेगी.

नड्डा पश्चिम बंगाल में ऐसे दिन राज्य सरकार की कृषि नीति पर हमले कर रह थे जब छह फरवरी को देश भर में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने चक्का जाम किया था. भाजपा के नेता और कार्यकर्ता इस अभियान के तहत लोगों से घर-घर जाकर मिल रहे थे. अभियान के अंतिम चरण में भाजपा अध्यक्ष पश्चिम बंगाल आए हैं. वहां उन्होंने कहा कि सिर्फ ममता बनर्जी के घमंड के कारण यहां की जनता पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित रही.

नड्डा ने आगे कहा कि ममता पश्चिम बंगाल की जनता के साथ अन्याय कर रही हैं. उन्होंने कहा कि लगभग 70 लाख किसान पिछले दो साल से 6, 000 रुपये लेने से वंचित रह गए हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की खेती की संरचना में कमी, सिंचाई व्यवस्था, और अनाज के भंडारण में पिछड़ा है तो सिर्फ वर्तमान सरकार के कारण. जबकि देश के अन्य राज्यों जहां भाजपा की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है वहां की स्थिति पश्चिम बंगाल से उलट अच्छी है.

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपये किसानों के खाते में हर वर्ष डाले जाते हैं. पश्चिम बंगाल में भी करीब 23 लाख किसानों ने भी इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन इस राज्य के किसानों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. हाल के महीनों तक राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने योजना में पश्चिम बंगाल को  शामिल नहीं किया था.

नड्डा ने कहा कि आज जब 23 लाख किसान इस योजना को पाने के लिए आवेदन कर रहे हैं तब ममता ने कहा कि वो इस योजना को लागू करेंगी. पर अब चुनाव बहुत नजदीक है ऐसे फैसले लेकर जनता का दिल जीत पाना आसान नहीं. नड्डा ने पश्चिम बंगाल में भाजपा की जीत का ऐलान करते हुए कहा कि जनता ने अब अपना मन बना लिया है और इस बार ममता को चुनाव में ‘नमस्ते और टाटा कह देंगे’ .

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य में पार्टी कीरथयात्राकी शुरुआत करेंगे. हालांकि अब भी इसकी अनुमति को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. भाजपा इस रथ यात्रा को राज्य के सभी विधानसभाओं से निकालना चाहती है.