बिहार के भीतर हुई कोरोना की पुष्टि, एक की मौत और एक पाया गया पॉजिटिव…

बिहार के भीतर हुई कोरोना की पुष्टि, एक की मौत और एक पाया गया पॉजिटिव…

बिहार के भीतर कोरोना ने दस्तक दे दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना से पीड़ित मरीज पटना AIIMS में भर्ती था. मौत कल सुबह हुई और कोरोना की रिपोर्ट शाम को आई. रिपोर्ट में मरीज को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

कोरोना से पीड़ित इस शख्स का नाम सैफ अली था. सैफ हाल ही में कतर से लौटे थे. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय सिंह और AIIMS के निदेशक प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि कर दी है.

इसके अलावा एक और मामला प्रकाश में आया है. हाल ही में स्कॉटलैंड से वापस लौटे एक और शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. नाम और उम्र अभी स्पष्ट नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने इस मामले की पुष्टि की है.

यहां हम आपको बताते चलें कि बिहार सरकार की अब तक दी गई जानकारी के हिसाब से बिहार में कोई मामला ‘कोरोना पॉजिटिव’ नहीं था, और अचानक से ही मौत की खबर सबके सामने आई. ऐसे में इस बीमारी की गंभीरता को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

आज जब पूरे देश में सन्नाटा पसरा है. सड़कें और गलियां सूनी हैं. ठीक उसी समय ऐसी खबर का आना परेशानियों की शुरुआत भर हो सकती है. बावजूद इसके हमें अपने स्तर पर संयम बरतने की जरूरत है, क्योंकि क्रूर सच्चाई यह भी है कि बिहार या देश के पास इस बीमारी से लड़ने के औजार और व्यवस्था की कमी है. एहतियात ही इस बीमारी से बचने का सर्वश्रेष्ठ उपाय है. न खुद घबराएं और न ही किसी तरह की अफवाह की जद में आएं. जय हिंद…