दिल्ली चुनाव में बटन इतने गुस्से में दबाना कि करंट ‘शाहीन बाग’ में लगे- अमित शाह


दिल्ली चुनाव में बटन इतने गुस्से में दबाना कि करंट ‘शाहीन बाग’ में लगे- अमित शाह


दिल्ली के भीतर इन दिनों चुनावी सरगर्मियां चरम पर हैं. अलगअलग पार्टियों के प्रत्याशी और संबंधित दलों के आला नेता रैलियां करने के साथ ही दरवाजेदरवाजे जा रहे हैं. दिल्ली के भीतर भाजपा प्रत्याशी के लिए (बाबरपुर) में वोट मांगने के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के बोल पर सियासी बखेड़ा खड़ा होने लगा है. अमित शाह ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, बटन (EVM) दबाओ तब इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहांबाबरपुरमें दबे और करंटशाहीनबागमें लगे. 

राहुल गांधी और केजरीवाल पर बोला हमला
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CAA लेकर आए लेकिन राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी इसका विरोध कर रही हैं. दिल्ली में दंगे कराए, लोगों को उकसाया, भड़काया, गुमराह किया, बसें जला दीं, लोगों की गाड़ियां जला दीं. ये लोग फिर से आए तो दिल्ली सुरक्षित नहीं रह सकती है. बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील करने के साथ ही उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को दिया आपका एक वोट बीजेपी प्रत्याशी को तो जिताएगा ही, साथ ही देश और दिल्ली को सुरक्षित करेगा और शाहीन बाग की घटनाओं को रोकने का भी काम करेगा.

गोपाल राय बोले, भाजपा की जमानत जब्त कराएंगे
यहां हम आपको बताते चलें कि AAP के वरिष्ठ नेता गोपाल राय बाबरपुर से वर्तमान विधायक हैं. वे बीत रही सरकार में मंत्री भी रहे हैं. उन्होंने अमित शाह की सभा और उक्त बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि जनता कॉलोनी, बाबरपुर में जनसभा को संबोधित किया, अपार समर्थन के लिए सभी का आभार. आने वाले 8 फरवरी को लोग झाड़ू को वोट देंगे और काम की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे. भाजपा की नफ़रत की राजनीति का जवाब दिल्ली वाले मोहब्बत से देंगे और भाजपा की जमानत जब्त कराएंगे.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने जताई आपत्ति
गृह मंत्री अमित शाह के ऐसे बोल पर कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपने ट्वीट के माध्यम से आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि गांधीजी से नफरत करने वाले ही शाहीनबाग से छुटकारा पाना चाहते हैं. शाहीनबाग तो गांधी के मूलतत्व का प्रतिनिधि है. शाहीनबाग से छुटकारा पाने की कोशिश अहिंसा और सत्याग्रह से छुटकारा पाने की कोशिश है.

साल 2015 में नहीं चला था मोदीशाह का जादू
यहां हम आपको बताते चलें कि साल 2014 के आम चुनाव में NDA को देश की सत्ता मिली. BJP सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने लेकिन आम चुनाव के लगभग 7-8 महीने बाद हुए दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला. सत्ताधारी कांग्रेस का खाता तक न खुला. दिल्ली की जनता ने AAP को कुल 67 सीटों से नवाजा और BJP को केवल 3 सीटें मिलीं, और ऐसा तब हुआ जब नरेंद्र मोदी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था. अमित शाह NDA को लोकसभा चुनाव जितवाने के बाद से कुशल रणनीतिकार के तौर पर चर्चा के केंद्र में थे. ऐसे में फिलहाल गृह मंत्री के पद पर रहते हुएशाहीनबाग में करंटलगने के बयान के अलगअलग निहितार्थ निकाले जा रहे हैं/निकाले जाएंगे. अंतिम परिणाम भले ही 11 फरवरी को आएं लेकिन CAA/NRC के विरोध का केंद्र बन चुका शाहीनबाग फिर एक बार सुर्खियों में तो जरूर आ गया है.