बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर पर एफआईआर

बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर पर एफआईआर

मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड से विवादों में घिरी पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही नजर आ रही हैं. मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा पर बीते रोज एफआईआर दर्ज की गई. यह एफआईआर मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में फंसी मंजू वर्मा व उनके पति के गांव चेरियाबरियारपुर स्थित आवास में सीबीआई के छापे के दौरान 40 कारतूस मिलने के मामले में दर्ज की गई है.

इस संबंध में सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक उमेश कुमार ने 17 अगस्त को ही दोनों व्यक्तियों को आरोपित बनाते हुए थाने में आवेदन दिया था. एफआईआर में पहला अभियुक्त चंद्रशेखर वर्मा व दूसरा अभियुक्त पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को बनाया गया है.

सीबीआई ने शुक्रवार को वर्मा के पटना स्थित आवास और उनकी बेगूसराय स्थित आवास समेत राज्य के चार जिलों में उनके करीब 12 ठिकानों पर छापेमारी की. चेरियाबरियारपुर थाने के प्रभारी रंजीत कुमार रजक ने एक अखबार से कहा कि छापे के दौरान वर्मा के अर्जुन टोला स्थित ससुराल पक्ष के घर से 40 गोलियां बरामद हुईं. ये गोलियां अलग-अलग हथियारों की थीं. छापेमारी की कार्रवाई छह घंटे से अधिक चली.