एशियाड 2018: दीपक कुमार ने 10मीटर रायफल में जीता सिल्वर मेडल

एशियाड 2018: दीपक कुमार ने 10मीटर रायफल में जीता सिल्वर मेडल

भारत के निशानेबाज दीपक कुमार ने एशियाई खेलों में भारत के लिए तीसरा और आज का पहला पदक अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 10मीटर रायफल में देश के लिए सिल्वर पदक जीता है. दीपक 247.7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे वहीं चीन के होरन येंग ने एशियन गेम्स के रेकॉर्ड 249.1 के साथ गोल्ड मेडल जीता. भारत के ही एक और निशानेबाज रवि कुमार 205.2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे हैं.

भारत की ओर से रवि कुमार और दीपक कुमार दोनों ने ही फाइनल में जगह बनाई थी. रवि कुमार ने इससे पहले अपूर्वी चंदेला के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए 2018 के एशियाई खेलों का पहला पदक जीता था. क्वॉलिफिकेशन राउंड में रवि चौथे स्थान पर 626.7 अंकों के साथ वहीं दीपक कुमार पांचवें स्थान पर रहे थे उनका स्कोर 626.3 रहा.